तहसील प्रशासन कर रहा गांव गांव जाकर चौपाल के माध्यम से समस्याओं के निस्तारण की तैयारी
मोदीनगर (योगेश गौड़)। तहसील प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को गांव में ही निपटाने के लिए तहसील क्षेत्र के गांवों में गांव चौपाल आयोजित किए जाने की तैयारी कर रहा है
सोमवार को इस संबंध में जानकारी देने के लिए तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमे उपजिलाधिकारी सौम्या पांडेय ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि तहसील से संबंधित समस्याओं के लिए तहसील के चक्कर काटने से ग्रामीणों को जल्द ही निजात मिलने जा रही है उन्होंने बताया कि जल्द ही तहसील क्षेत्र के गांव में गांव चौपाल आयोजित की जाएंगी जिसमें ग्रामीणों की की समस्याओं को गांव में ही आयोजित गांव चौपाल में मौजूद तहसील के अधिकारियों के अलावा पुलिस के अधिकारियों द्वारा निस्तारित किया जाएगा। एसडीएम सौम्या पांडेय ने बताया कि उनके द्वारा माह में दो बार तहसील क्षेत्र के थानों, विकास खंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरपालिका तथा नगर पंचायतो का स्थलीय निरीक्षण भी किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान खामियां पाए जाने पर उसकी रिपोर्ट बनाकर शासन प्रशासन को भेजी जाएगी।
इसके अलावा उप जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील प्रशासन शीघ्र ही एक मासिक पत्रिका का प्रकाशन करने जा रहा है। तहसील प्रशासन के स्तर पर प्रकाशित उक्त पत्रिका में तहसील में तैनात सभी कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों का उल्लेख किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रिका के संपादन में सलाहकार के तौर पर तहसील क्षेत्र के कुछ वरिष्ठ पत्रकारों से भी सहयोग लिया जाएगा। पत्रकार वार्ता के अवसर पर तहसीलदार उमाकांत तिवारी भी मौजूद थे।
तहसील प्रशासन करेगा गांव चौपाल का आयोजन