मोदीनगर (योगेश गौड़)। गाली गलौच का विरोध करने से गुस्साए शराबियों ने एक व्यक्ति की जमकर धुनाई कर दी इतना ही नहीं विरोध कर रहे व्यक्ति के घर में घुसकर उसके परिजनों को भी जमकर पीटा। पीड़ित द्वारा तहरीर देने के बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक थानाक्षेत्र की फफराना बस्ती निवासी ललित कश्यप बीती रात अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी शराब पिए हुए कृष्णा नगर वासी विपुल अपने चार साथियों के साथ वहां से गुजर रहा था। आरोप है कि ललित को देखकर विपुल और उसके साथी गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर विपुल और उसके साथियों की ललित से कहासुनी हो गई और वे ललित पर टूट पड़े। ललित अपने घर के अंदर की ओर भागा इस दौरान उसको बचाने के लिए आए उसके पिता दिनेश कश्यप, मां दया रानी तथा बहन के साथ विपुल और उसके साथियों ने जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हो वहां से फरार हो गए। इस मामले में ललित ने विपुल पुत्र बिजेंद्र निवासी कृष्णा नगर तथा चार अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दो आरोपितों विपुल तथा विशाल निवासी फफराना बस्ती को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य की तलाश जारी है।
शराबियो ने गाली गलौच का विरोध कर रहे व्यक्ति को जमकर धुना, परिजनों से भी की मारपीट