मोदीनगर (योगेश गौड़)। ईण्डस्ट्रीज एण्ड ट्रेडर्स वेल्फेयर एसोसीएशन (पं0) की मोदीनगर इकाई की एक बैठक आहूत की गई जिसमें संस्था की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार समिति सदस्य एडवोकेट अरूण राघव के कार्यालय पर आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से वर्षा गुप्ता को मोदीनगर इकाई का अध्यक्ष तथा भानू गुप्ता को महामंत्री नियुक्त किया। इसके अतिरिक्त अन्य पदाधिकारीयो की नियुक्ति हेतु अध्यक्ष व महामंत्री को अधिकृत किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष व महामंत्री को बधाई देते हुए एडवोकेट अरूण राघव ने आशा व्यक्त की कि वर्षा गुप्ता व भानू गुप्ता के कुशल नेतृत्व मे इटवा सफलता के नए आयाम तय करेगी। बधाई देने वालो मे मुख्य रूप से रूचि गुप्ता, जगदीश मदान, हिमान्शु गुप्ता, अमित गोयल, प्रदीप गोयल, प्रदीप आर्य, अभिषेक जैन, विशेष त्यागी, मनोज भूटानी व सपना भूटानी रहे।
इटवा ने वर्षा गुप्ता को सौंपी नगर की कमान, भानू गुप्ता महामंत्री नियुक्त