मोदीनगर (योगेश गौड़) तहसील क्षेत्र की सुदामापुरी स्थित वैशाली एंक्लेव के निवासी मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे और उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे को प्रार्थना पत्र सौंप कॉलोनी के पानी की निकासी की स्थाई व्यवस्था किए जाने के लिए गुहार लगाई।
वैशाली एंक्लेव के निवासियों द्वारा उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे को सौपे गए पत्र में कहा गया है कि कॉलोनी के पानी निकासी की फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते कॉलोनी का पानी खाली पड़े प्लाटों में जमा हो रहा है, इतना ही नहीं कॉलोनी का पानी निकट से गुजर रही रेलवे लाइन के नीचे भी जमा हो रहा है जिसके चलते कभी भी कोई बड़ी रेल दुर्घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। वैशाली एनक्लेव निवासी विनोद कुमार ने उप जिलाधिकारी से कहा कि कॉलोनी निवासियों द्वारा इस संबंध में कई बार प्रार्थना पत्र सौंपकर बरौनी के पानी की स्थाई निकासी के लिए निवेदन किया जा चुका है लेकिन अभी तक इस संबंध में कॉलोनी के पानी निकासी की कोई स्थाई और समुचित व्यवस्था नहीं की गई है उन्होंने कहा कि कॉलोनी के सामने स्थित रजवाई के नीचे पाइप लाइन डालकर कालोनी के पानी की निकासी के लिए व्यवस्था की जा सकती है। विनोद कुमार ने उप जिलाधिकारी से इस संबंध में जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है। पत्र सौंपने वालों में मुख्य रूप से सुरेंद्र सिंह बढ़ाना, रामकुमार, हरेंद्र, राहुल शर्मा, अनिल कुमार, रविंद्र शर्मा, नरेश कुमार, प्रशांत व प्रवीण गुप्ता आदि मौजूद रहे।