उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे ने ईट भट्टे से मुक्त कराए आधा दर्जन से अधिक मजदूर

फोन पर मिली शिकायत के बाद की भट्टे पर पहुंच कर कार्रवाई


मोदीनगर / मुरादनगर (योगेश गौड़)। उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे ने मुरादनगर के एक गांव में संचालित बट्टे पर मजदूरों को बंधक बनाए जाने की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचकर बंधक मजदूरों को मुक्त करा उनके गांव रवाना कर दिया।


उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें फोन पर दिल्ली से शिकायत मिली थी कि तहसील क्षेत्र के मुरादनगर के गांव भदोही में संचालित भट्टे पर कुछ लोगों को बंधक बनाकर उनसे जबरन कार्य कराया जा रहा है सूचना मिलने पर बुधवार को उप जिलाधिकारी  सौम्या पांडे दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आधा दर्जन से अधिक पुरुषों महिलाओं एवं बच्चों को मुक्त कराकर उनके गांव रवाना कर दिया उप जिलाधिकारी ने बताया कि भट्टे पर कार्यरत अन्य लोगों से जानकारी की गई  तो उन्होंने बताया कि वे अपनी मर्जी से भट्टे पर काम कर रहे हैं।