पुलिस ने दबोचा शातिर वाहन चोर

पुलिस ने दबोचा शातिर वाहन चोर


एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल वह चाकू किया बरामद


मोदीनगर (योगेश गौड़)। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर को दबोचने का दावा किया है, पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल व एक अदद चाकू बरामद किया है।


कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देश पर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसएचओ ने बताया कि बीती रात भी क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान कादराबाद पुलिस चौकी पर चेकिंग टीम को एक शातिर वाहन चोर दबोचने में कामयाबी हासिल हुई है। एसएचओ ने बताया कि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दबोचा गया शातिर वाहन चोर सोनू उर्फ अरशद पुत्र मुख्तार निवासी मुरादनगर है। पुलिस ने सोनू के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर up14 डीएफ 5087 के अलावा एक अदद चाकू बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सोनू के पास से बरामद मोटरसाइकिल गत 4 जनवरी को मुरादनगर क्षेत्र से चुराई गई थी जिसकी रिपोर्ट थाना मुरादनगर में दर्ज है। उन्होंने बताया कि सोनू उर्फ अरशद काफी शातिर किस्म का वाहन चोर है और उस पर मोदीनगर सहित मुरादनगर में भी तीन अन्य मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सोनू को जेल भेज दिया है।