मामा ने किया रिश्तो की गरिमा को तार-तार, रिश्ते की भांजी को बहला-फुसलाकर कर किया अगुवा

दोनों के परिजनों ने निजी प्रयासों से परतापुर थाना क्षेत्र से किया दोनों को बरामद


पुलिस ने आरोपित मामा को भांजी को अगवा करने के आरोप में भेजा जेल 
मोदीनगर योगेश गौड़ स्थानीय निवाड़ी रोड से गत 1 जनवरी को घर से गायब हुई किशोरी को उसके परिजनों ने अपने निजी प्रयासों के द्वारा मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र से बरामद करते हुए किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोपी उसके रिश्ते के मामा को दबोच कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने अगवा करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने जानकारी देते हुए बताया कि निवाड़ी रोड स्थित शिवपुरी कॉलोनी से गत एक जनवरी को सुनीता (परिवर्तित नाम) किशोरी अचानक अपने घर से लापता हो गई थी । किशोरी के परिजनों ने पुलिस में इसकी सूचना ना देकर अपने निजी प्रयासों से अपने रिश्तेदारों एवं अन्य स्थानों पर सुनीता की खोजबीन की। रविवार को किशोरी के परिजनों ने उसे मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र से बरामद कर उसे बहला-फुसलाकर अगवा करने के आरोपी उसके रिश्ते के मामा अभिषेक निवासी ग्राम निवाड़ी को मोदीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने नाबालिग किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द करते हुए आरोपित को  किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा करने की धाराओं में जेल भेज दिया है।