हुंडई ने बाजार में उतारी अपनी नई सेडान कार औरा

ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया मोदीनगर में ऑरा को लांच


मोदीनगर (योगेश गौड़)। फार्च्यून हुंडई के स्थानीय शोरूम पर न्यू सेडान कार ऑरा को धूमधाम से केक काटकर लांच किया गया। ‌
          तहसील क्षेत्र के गांव सीकरी कलां स्थित फार्च्यून हुंडई के शोरूम पर हुंडई की नई सेडान कार ऑरा की लॉन्चिंग बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कृष्ण वीर सिंह चौधरी द्वारा फीता तथा केक काटकर की गई। उन्होंने कहा कि नई तकनीकों से सुसज्जित कारों के शौकीन लोगों की संख्या प्रत्येक दिन बढ़ रही है  यही कारण है कि कंपनियां ग्राहकों की सोच के अनुरूप गाड़ियां बाजार में उतार रही हैं।  कारों के प्रति बढ़ती दीवानगी को देखते हुए पिछले कुछ सालों के दौरान बड़ी-बड़ी विदेशी कार निर्माता कंपनियों ने भी अपने कारों के मॉडल भारत में बिक्री के लिए उतार दिए हैं। लॉन्चिंग के इस अवसर पर कंपनी के ब्रांच हेड संजय भड़ाना ने ने वहां पहुंचे क्षेत्र के गणमान्य लोगों को कार की विशेषताओं  एवं  खूबियों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने इस कार को बीएस 6 मानक वाले 1.2 लीटर पेट्रोल, एक लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल और 1.2 लीटर डीजल इंजन में लॉन्च किया है। उन्होंने बताया कि सब-4 मीटर कैटेगरी वाली इस सेडान कार के इंटीरियर में प्रीमियर लुक दिया गया है। इस कार में 8 इंच का टच स्क्रीन, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डबल एयरबैग, वाटर लेस चार्जर तथा रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे प्रीमियम फंक्शंस दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि भारतीय बाजार में हुंडई ऑरा का मुकाबला मारुति डिजायर के साथ ही टाटा टियागो, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और टोयटा से है।
          इस अवसर पर सेल्स टीम के पवन अग्रवाल, आकाश चौधरी, रोहित चौधरी, सचिन बंसल के अलावा सचिन गौड़, विचित्र रस्तोगी, मोहित गुप्ता, प्रदीप बोस, मयंक शर्मा, मेहराम चंदेला, लक्ष्मी चंद गुप्ता, अमित गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव, सुरमेश प्रधान, तुलसीराम शर्मा, प्रमोद सिंघल, वीरपाल गुर्जर, प्रताप भाटी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।