मोदीनगर (अनवर ख़ान)। यूथ पावर फॉउन्डेशन नामक सामाजिक संस्था द्वारा गोविंदपुरी में शुरू की गई नेकी की दीवार के जरिए जरूरतमंद लोगों को उनकी जरूरत के मुताबिक गर्म कपड़े आदि प्रदान किए गए।
रविवार को आयोजित नेकी की दीवार का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू शिवाच व ऑस्ट्रेलिया से आए एनआरआई आर राजासुपरलिंगम द्वारा किया गया उन्होंने संस्था के संस्थापक राहुल राठौर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंदों के लिए किए गए इस प्रकार के कार्य पुनीत कार्यों की श्रेणी में आते हैं। राहुल राठौर ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाना, रक्तदान करना, गरीब बच्चों की भीख मांगने की आदत छुड़वा कर उनको रोजगार देना, वस्त्र दान करना आदि की जानकारी भी इस दौरान सभी को दी।
इस मौके पर सभासद राजकुमारी, सभासद आशीष त्यागी, सभासद ललित त्यागी, बालाजी स्पोर्ट्स एकेडमी के ललित त्यागी, दिगम्बर सिंह, सुनील त्यागी, हर्षित शर्मा, अभिषेक सिंह, विमल प्रताप आदि मौजूद थे।
यूथ पावर फॉउन्डेशन ने शुरू की नेकी की दीवार