डीएम के आदेश की अवहेलना कर पुराने समय पर ही खोला स्कूल
मोदीनगर। अग्निशमन समेत अनेक विभागों के नियमों और मानकों को ताक पर रखकर संचालित करने वाले स्कूल संचालक अब जिलाधिकारी के आदेश को भी ठेंगा दिखा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में स्थानीय टीआरएम पब्लिक स्कूल संचालक द्वारा डीएम के आदेश की अवहेलना किए जाने का मामला सामने आया है।
बता दें कि कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर गत मंगलवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे द्वारा जनपद के सभी स्कूलों में प्रवेश का समय सुबह 9:30 बजे सुनिश्चित किया गया था। किंतु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के आदेश को ताक पर रखकर मोदीनगर बस अड्डे के निकट स्थित तुलसीराम माहेश्वरी पब्लिक स्कूल ने अपने उसी पुराने समय पर ही स्कूल को खोला।सूत्रों के मुताबिक बुधवार की सुबह अपने बच्चों को छोड़ने आए परिजनों ने जब डीएम द्वारा जारी आदेश का हवाला दिया तो स्कूल में मौजूद स्टाफ ने उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। स्कूल संचालक की इस मनमानी से विद्यार्थी और उनके परिजनो को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यहां सवाल यह उठता है कि क्या टीआरएम पब्लिक स्कूल के संचालक अपने क़द को इतना ऊंचा माने बैठे हैं कि उन्हें जिले की कमान संभाल रहे जिलाधिकारी का क़द अपने से छोटा नज़र आ रहा है। जिसके चलते वे जिलाधिकारी के आदेश को कोई अहमियत नहीं दे रहे हैं ?