गाजियाबाद (सचिन गौड़)।लगातार चर्चाओं में रहे सेवी विला डे सोसाईटी के चुनाव रविवार को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए। चुनाव में कंवलजीत सिंह पैनल ने संजय शाह पैनल को एकतरफा मुकाबले में भारी मतों से मात दी।
सोसाइटी में एओए चुनाव को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था। रविवार को एसीएम सत्येंदर कुमार सिंह की निगरानी में शान्तिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ व् नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नामो की घोषणा की गयी। कुल दस पदों के लिए हुए चुनाव में कंवलजीत सिंह पैनल के आठ प्रतियाशि निर्विरोध रूप से चुन लिए गए थे। मुकाबला केवल अध्यक्ष व् सचिव पद को लेकर था जिसमे कंवलजीत सिंह शाह पैनल को केवल 8 वोट डाले गए। चुनाव उपरांत चुनाव अधिकारियों ने जिसमे विजयंत सिंह बेनीवाल, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, सुबोध त्रिपाठी, ए पी सिंह व् साहिब सिंह शामिल थे ने कंवलजीत सिंह पैनल को प्रमाणपत्र जारी किया।
चुनाव परिणाम आते ही सोसाइटी निवासियो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया व् नवनिर्वाचित पदाधिकारियों कंवलजीत सिंह, ब्रिजेश मिश्रा, प्रकाश सिंह, सुखविन्दर ढिल्लो, आदेश कुमार, सचिन गौड़, विजित साहा, जयंत कुमार, रजनीश कुमार, पवन दीप सिंह को मुबारकबाद दी। बधाई देने वालो में मुख्यरूप से आशीष चित्रांसि, विनीत त्यागी, आकाश अग्रवाल, मुकेश जैन, रवि रंजन, सुधीर तिवारी, राकेश त्यागी, अमित चौधरी, अमित मिश्रा, आर एन सिंह आदि मौजूद रहे।
सेवी विला डे एओए चुनाव के एकतरफा मुकाबले में टीम एसवीडी विजयी।