ग्राम बेगमाबाद में संस्था के नगर अध्यक्ष राकेश शर्मा के आवास पर आयोजित की गई थी बैठक
मोदीनगर (योगेश गौड़)। रविवार को राष्ट्रीय परशुराम परिषद के नगर अध्यक्ष राकेश शर्मा के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर व ब्लॉक भोजपुर के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपकर संस्था की नगर इकाई को विस्तार दिया गया। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिला अध्यक्ष गाजियाबाद बॉबी पंडित ने भगवान परशुराम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित विप्र बंधुओं को संबोधित करते हुए बॉबी पंडित ने कहा कि ब्राह्मणों ने हमेशा किसी भी तरह के भेदभाव को दरकिनार कर सभी धर्मों के लोगों को शिक्षित करने का कार्य किया है, बावजूद इसके हर धर्म और जाति के लोगों के निशाने पर हमेशा ब्राह्मण रहे हैं । उन्होंने कहा कि ब्राह्मण जाति को हमेशा भेदभाव और जातिवाद फैलाने के लिए आरोपित किया जाता रहा है , उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों ने हमेशा अन्य वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य किया है ।इसका सबसे बड़ा उदाहरण आचार्य चाणक्य के तौर पर देखने को मिलता है , जिन्होंने एक दलित जाति के बालक को भारतवर्ष का सम्राट बना दिया था। परिषद के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र शर्मा ने कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संस्था से जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी की ब्राह्मण भाई का कोई कार्य हो तो वे संस्था के संरक्षक माननीय सुनील भराला से कराने का प्रयास करेंगे। संजय त्यागी एडवोकेट ने उपस्थित सभी ब्राह्मण बंधुओं का आवाहन करते हुए कहा कि सभी ब्राह्मणों को अपने घर में हम सब के वंशज भगवान परशुराम का चित्र लगाकर नित्य उनकी पूजा अर्चना करनी चाहिए ।उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ब्राह्मणों में अपनी उत्पत्ति और अपने वंशजों के प्रति ज्ञान का बेहद अभाव है। उन्होंने बुजुर्गों से अपील की कि आज की युवा पीढ़ी को अपने वंशजों एवं अपने धर्म और जाति के प्रति जानकारी देनी चाहिए। राष्ट्रीय परशुराम परिषद के गाजियाबाद जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व सभासद नगर पालिका परिषद मोदीनगर दीपक वत्स ने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहेगा कि वह ब्राह्मण बंधुओं के समक्ष आने वाली सभी समस्याओं को तत्परता से निपटागेँ। दीपक वत्स ने कहा कि वह संस्था के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते हुए ब्राह्मण एवं त्यागी बिरादरी के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संस्था के प्रति जागरूक करते हुए जोड़ने का कार्य करेंगे। हाल ही में संस्था के नगर अध्यक्ष बनाए गए राकेश शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। सौरभ मुद्गल एडवोकेट को अधिवक्ता प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष, नरेश शर्मा चुड़ियाला को विधानसभा अध्यक्ष, सचिन शर्मा को मीडिया प्रभारी, विकास शर्मा एवं देवदत्त शर्मा को नगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित सुखपाल शर्मा ने तथा बैठक का संचालन गजेंद्र कौशिक पूर्व सभासद नगर पालिका परिषद मोदीनगर ने किया इस अवसर पर उपस्थित विप्र बंधुओं में ललित स्वरूप त्यागी एडवोकेट प्रदीप शर्मा देव पंडित जी मुकेश शर्मा नितिन शर्मा डॉ मुकेश अग्रवाल जितेंद्र वत्स संजीव त्यागी आदि रहे।