राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने किया बैठक का आयोजन

 संगठन को मजबूत बनाने पर हुई चर्चा


मोदीनगर (योगेश गौड़)।  रविवार को रितु पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय परशुराम परिषद की एक बैठक आहूत की गई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष नरेश शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर परिषद के प्रदेश महासचिव गजेंद्र शर्मा ने संगठन को मजबूत बनाने तथा संगठन से ज्यादा से ज्यादा ब्राह्मण एवं त्यागी बंधुओं को जोड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए गजेंद्र शर्मा ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है इसलिए हम सबको संगठित रहकर समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता  कर रहे नगर अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि सभी सभी पदाधिकारियों के साथ साथ सदस्यों को भी परिषद के प्रचार एवं प्रसार का ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करना है, तभी समाज में परिषद के एजेंडा को जन-जन तक पहुंचाया जा सकेगा। कार्यक्रम का संचालन परिषद के संरक्षक गजेंद्र कौशिक ने किया। इस अवसर पर मौजूद लोगों में जिला उपाध्यक्ष दीपक वत्स पूर्व सभासद, ललित त्यागी सभासद, रामकिशन शर्मा, दीपक शर्मा, राजीव शर्मा, प्रदीप शर्मा, काव्य कौशल, अंकित शर्मा, आदित्य शर्मा, अंकुर शर्मा, विकास भारद्वाज, गौरव शर्मा तथा परिषद के नगर मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।