मोदीनगर (अनवर ख़ान)। थाना क्षेत्र स्थित गांव खंजरपुर में बीती शाम गोली मारकर की गई परचून व्यापारी की हत्या के मामले में परिजनों द्वारा मृतक के चचेरे भाई समेत अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपितों के मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर उनकी तलाश आरंभ कर दी है।
बता दें कि गत बुधवार की शाम को गांव खंजरपुर निवासी 32 वर्षीय अरुण पुत्र महेंद्र की बाइक सवार दो बदमाशों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह घर के बाहर स्थित अपनी परचून की दुकान पर बैठा हुआ था। चिकित्सकों द्वारा अरुण को मृत घोषित करने के उपरांत पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पीएम के लिए भेजते हुए हत्यारों की तलाश शुरू कर दी थी। हत्या के इस मामले में मृतक के परिजन गुरुवार को थाने पहुंचे तथा मृतक के चचेरे भाई गांववासी जितेंद्र पुत्र जगपाल व उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। परिजनों के मुताबिक अभी कुछ दिन पूर्व खेत की मेढ़ को लेकर अरुण तथा जितेंद्र के बीच कहासुनी हो गई थी। जिसमें जितेंद्र ने अरुण के साथ जमकर मारपीट की थी तथा जान से मारने की धमकी भी दी थी। परिजनों का आरोप है कि अपनी धमकी को पूरा करने के लिए जितेंद्र ने अपने साथियों के साथ साजिश रचकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। मृतक अरुण के परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया था कि जब हत्यारे घटना को अंजाम दे रहे थे उसी समय अरुण की 11 वर्षीय भांजी उसको खीर देने के लिए आई थी, जिसने घटना को अपनी आंखों से देखा है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि पुलिस ने जब भांजी से जानकारी ली तो उसने सारा वाकया कह सुनाया। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मृतक अरुण के चचेरे भाई गांववासी जितेंद्र पुत्र जगपाल एवं उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतक की भांजी को इस मामले में गवाह बनाया गया है।
परचून व्यापारी की हत्या में चचेरे भाई व उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज