मोदीनगर (योगेश गौड़ )। तहसील क्षेत्र के गांव सीकरी कलां निवासी एक युवक ने गांव के ही दो युवकों पर अपने नाबालिग छोटे भाई तथा गांव के ही एक अन्य नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को दबोच लिया है।
एसएचओ देवपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव सीकरी कलां निवासी एक युवक ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि दो युवक सूरज पुत्र बालू तथा लाला पुत्र निरंजन गांव सीकरी कलां ने गत 6 दिसंबर को गांववासी ही एक व्यक्ति के मकान की छत पर उसके दस वर्षीय छोटे भाई तथा पड़ोस में ही रहने वाले एक अन्य दस वर्षीय लड़के के साथ कुकर्म किया, साथ ही आरोपितों ने इस बारे में किसी को बताने पर भुगत लेने की धमकी दी थी। आरोप है कि दोनों युवक पहले भी उन दोनों नाबालिग लड़कों के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देते चुके हैं जिससे परेशान होकर दोनों पीड़ित लड़कों ने अपने परिजनों को आपबीती बतायी। जिसके बाद पीड़ित लड़कों के परिजनों ने मंगलवार को कोतवाली पहुंच सूरज तथा लाला के खिलाफ तहरीर दी। एसएचओ देवपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नाबालिग लड़कों के साथ कुकर्म करने के आरोप में दो दबोचे