लूट की फर्जी सूचना देना पड़ा महंगा, पुलिस ने दबोचा

मोदीनगर (योगेश गौड़)। 112 नंबर पर कॉल करके लूट की फर्जी सूचना देना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया पुलिस ने झूठी सूचना देने पर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।


कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि फफराना बस्ती निवासी रामरतन ने बीती रात्रि 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को उसके साथ चालीस हजार रुपए की लूट हो जाने की सूचना दी थी। सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची लेकिन  मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में मामला फर्जी पाया। जिसके बाद पुलिस ने रामरतन को फर्जी सूचना देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया।