रक्तदान एवं जांच हेतु किया युवा रक्तदान नामक समिति का गठन
मुरादनगर (नफीस अहमद) कन्नौजा के युवाओ ने युवा रक्त दान नामक एक समिति का गठन किया है। समिति के द्वारा रविवार को एक शिविर आयोजित किया गया जिसमें आस-पास के सभी युवाओ व अन्य लोगो के ब्लड ग्रुप की निःशुल्क जांच की। समिति के अध्यक्ष राहुल त्यागी ने बताया कि गांव के युवाओ ने मिलकर एक रक्तदान समिति का आयोजन किया है। जिसमे आज 50 से ज्यादा लोगो के रक्त की जांच निःशुल्क की गयी है।समिति के उपाध्यक्ष नीतिश त्यागी ने बताया कि, आए दिन सडको पर हो रही दुर्घटनाओं में शरीर से रक्त निकल जाता है। जिससे मनुष्य की जान को भी हानि हो जाती है। ऐसे समय में रक्त का मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम सब युवाओ ने एक समिति का गठन किया है। जिससे आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद को रक्त समय पर मिल सके। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अजीत त्यागी, विपिन त्यागी, राष्टीय युवा स्वयं सेवक पवन त्यागी, हरिओम त्यागी, राष्टीय युवा स्वयं सेवक विकास व कन्नौजा से सभी युवा मौजूद रहे।
ग्राम कन्नौजा विकास खंड रजापुर के युवाओ ने की एक अनोखी पहल