मोदीनगर (योगेश गौड़ )। छाया पब्लिक स्कूल गोविंदपुरी शाखा के सभागार में भारोत्तोलन के अंतरराष्ट्रीय अंपायर अमरनाथ सिंह का अनेक गणमान्य नागरिकों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। अमरनाथ सिंह से दिल्ली से मेरठ एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे।
अभिनंदन कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय अंपायर अमरनाथ सिंह ने कहा कि भारत के युवाओं का भारोत्तोलन के अलावा पावर लिफ्टिंग तथा बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने खिलाड़ियों द्वारा शक्तिवर्धक दवाएं लेने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को ऐसी दवाओं से बचना चाहिए क्योंकि यह नाडा द्वारा जारी नियमों और मानकों का उल्लंघन है। साथ ही डोप टेस्ट में विफल हो जाने के बाद खिलाड़ी का भविष्य अंधकारमय हो जाता है। स्वागत कार्यक्रम के दौरान छाया पब्लिक स्कूल के वाइस प्रेसिडेंट वे प्रसिद्ध साहित्यकार डॉक्टर अरुण त्यागी , कैंडल ग्रुप के डायरेक्टर नितिन त्यागी व एमएम डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर राजपाल सिंह का भी भव्य अभिनंदन किया गया। अभिनंदन करने वालों में संजीव शर्मा, अविनाश, अर्चना शर्मा, कामिनी, शालिनी चौधरी, मनोज समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
छाया पब्लिक स्कूल में भारोत्तोलन के अंतरराष्ट्रीय अंपायर का किया जोरदार स्वागत