मोदीनगर (योगेश गौड़)। ग्राम तलहैटा में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशीष चौधरी द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडीसी सदस्य एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए आशीष चौधरी ने में शामिल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्य अतिथि आशीष चौधरी ने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने चौमुखी विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं में शिरकत अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने खेल प्रतियोगिता के आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाली इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से ग्रामीण युवाओं के भीतर आत्मविश्वास बढ़ता है और वे बेहतरीन प्रदर्शन कर खेल चयन समितियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करते हैं। विभिन्न खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों तुषार, पिंकी, अंकित, निशांत, कुमकुम, मोहित के अलावा शेरपुर की कबड्डी टीम तथा लतीफ़पुर तिबड़ा की वॉलीबॉल टीम को आशीष चौधरी द्वारा मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ब्रहम पाल सिंह ने किया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।