मुफ्त पुस्तकें, स्कूल बैग, स्कूल ड्रेस, जूते, मौजे तथा स्वेटर वितरित किए जाने का किया सत्यापन
मोदीनगर (योगेश गौड़ )। भोजपुर ब्लॉक के अंतर्गत बेगमाबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय संख्या -1 का सोमवार को उपजिलाधिकारी मोदीनगर आईएएस सौम्या पांडे ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे ने शासन की ओर से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे शिक्षार्थियों को मुफ्त वितरित किए जाने वाली पाठ्य पुस्तकों, स्कूल ड्रेस, जूते, मोजे, स्कूल बैग, तथा स्वेटर का सही प्रकार से वितरण किया जा रहा है अथवा नहीं इसका भी सत्यापन किया। उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे ने स्कूल में शिक्षार्थियों को दी जा रही शिक्षा का स्तर जांचने के लिए कक्षा 4 व 5 के बच्चों से विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न भी पूछे, जिनका कुछ बच्चों ने सही उत्तर दिया जबकि कुछ बच्चे संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे ने अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं को उनके सवालों का उत्तर नहीं देने वाले बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उप जिलाधिकारी बीआरसी भोजपुर पहुंची और सत्र 2019-20 में मुफ्त वितरित किए जाने वाले स्वेटरो का सत्यापन किया और उनकी गुणवत्ता को सही पाया। इसके साथ ही उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे बीआरसी भोजपुर पर आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय मीना मंच द्वारा संयोजित जीवन कौशल शिक्षा हेतु कार्यक्रम में पहुंची। कार्यक्रम का शुभारंभ बेसिक शिक्षा प्रथम मंडल मेरठ के सहायक निदेशक डॉ अशोक कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहां की विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता अभियान के लिए योगदान करने के लिए जागरूक किया जाए, साथ ही प्रदूषण दूर करने के लिए भी प्रेरित किया जाए।
उप जिला अधिकारी सौम्या पांडे ने जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम के तहत सुगम कार्य प्रशिक्षण में विभिन्न प्राथमिक व उच्च विद्यालयों से से आए करीब 121 अध्यापक व अध्यापिकाओं को संबोधित किया। अपने संबोधन में उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे ने कहा कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे शिक्षार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जाए, साथ ही उन्हें जीवन कौशल विकास कार्य किए जाने की शिक्षा के साथ-साथ लघु फिल्मों के माध्यम से बेड व गुड टच की भी जानकारी समय-समय पर दी जाए। इसके अलावा शासन द्वारा बच्चों के शैक्षिक विकास के लिए किए जा रहे कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी भी अभिभावकों को दी जाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी पवन कुमार भाटी जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा गौरव त्यागी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे ने किया भोजपुर ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बेगमाबाद-1 का निरीक्षण