जीडीएमपीजी कॉलेज में चित्रकला विभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित आयोजित

चित्रकला विषय की छात्राओं ने कार्यशाला में चित्रकारी कर सजाए मिट्टी के मटके


मोदीनगर (योगेश गौड़ )। स्थानीय गिन्नी देवी मोदी महिला डिग्री कॉलेज के सभागार में चित्रकला विभाग द्वारा एक कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कॉलेज की छात्राओं ने मिट्टी के मटको पर मनमोहक चित्रकारी की तथा उनको विभिन्न तरीकों से सजाया। 
        चित्रकला विभाग की डॉ ऋषिका पांडेय के निर्देशन में आयोजि तकार्यशाला का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या डॉ मीनू अग्रवाल द्वारा किया गया। अपने संबोधन में प्राचार्या डॉ मीनू अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार एक कवि अपने शब्दों के माध्यम से अपनी सोच और विचारों को प्रदर्शित करता है उसी तरह एक चित्रकार भी रंगों और ब्रुश के माध्यम से अपनी परिकल्पनाओं में रंग भरकर उनको जीवंत करता है। उन्होंने कहा कि रंगों के माध्यम से चित्रकार समाज में हो रही कुरीतियों पर भी कुठाराघात तो करता ही है तो वहीं यही चित्रकार जनहित हेतु चलाए जा रहे अनेक सकारात्मक अभियानों में सहभागिता निभाकर अपनी चित्रकारी से लोगों को जागरूक करने का कार्य भी करता है। उन्होंने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जरूरी नहीं कि चित्रकारी कैनवास पर ही की जाए, अपनी कल्पनाओं में रंग भरने के लिए चित्रकार को कैनवास की जरूरत नहीं है, वो कहीं पर भी अपनी कूंची का जादू चलाकर बेरंग स्थान को रंगीन बना देते हैं। प्राचार्या समेत सभी प्राध्यापिकाओं ने छात्राओं द्वारा की गई चित्रकारी की मुक्त कंठ से सराहना की।
       इस मौके पर डॉ अरुणा शर्मा, डॉ पूनम शर्मा, डॉ निवेदिता मलिक, डॉ सारिका गर्ग, नूतन सिंह के अलावा रानी पांडे, चित्रा, कृतिका, तनु, सादिया, खुशबू, सोनम, क्षमा, गरिमा आदि छात्राएं मौजूद थीं।