एक पखवाड़े के भीतर आधा दर्जन से अधिक गोवंश के मृत पाए जाने की सूचना
मोदीनगर (योगेश गौड़) भोजपुर ब्लाक के गांव गदाना में स्थित गौशाला में बीती रात गोवंश की मृत्यु होने की सूचना मिलने पर सीडीओ गाजियाबाद अस्मिता लाल सोमवार को गदाना गांव स्थित गौशाला पहुंची। गौशाला में फैली अव्यवस्था देख सीडीओ अस्मिता लाल बुरी तरह से आगबबूला हो गई और उन्होंने वहां मौजूद एडीओ पंचायत सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। सीडीओ गाजियाबाद के गौशाला पहुंचने की सूचना पर श्री शिव शक्ति सेवा संस्थान से जुड़े सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और सीडीओ अस्मिता लाल को गौशाला में आए दिन होने वाली गोवंश की मृत्यु के विषय में जानकारी दी। संस्था के सदस्यों ने शिकायत करते हुए कहा कि गौशाला मे गंदगी और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पिछले एक पखवाड़े के दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक गोवंश की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने सीडीओ को जानकारी देते हुए कहा कि गौशाला में व्याप्त अववस्थाओं के विषय में उप जिलाधिकारी मोदीनगर को भी कई बार लिखित में सूचित किया जा चुका है, लेकिन अभी भी हालात जस के तस हैं। संस्था के पदाधिकारियों ने सीडीओ को जानकारी देते हुए कहा कि कर्मचारियों की लापरवाही के चलते आवारा कुत्ते गौशाला में घुस आते हैं और मृत पशुओं को नोच नोच कर खाते रहते हैं। सीडीओ अस्मिता लाल ने गौशाला का निरीक्षण किया तो पाया की सर्दी से गोवंशो के बचाव के लिए भेजे गए करीब 140 तिरपाल अभी भी गौशाला के स्टोर में पड़े हुए हैं। अस्मिता लाल ने एडीओ पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को भविष्य में इस संबंध में लापरवाही न बरतने के आदेश दिए, साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला में गोवंशो के लिए आने वाले चारे की उन्हें नियमित रिपोर्ट दी जाए। इस मौके पर उपस्थित गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों ने कई महा से उनका वेतन न मिलने की शिकायत भी की।
गौशाला में मृत गोवंश की सूचना पर पहुंची सीडीओ अव्यवस्था पर हुई आग बबूला सीडीईओ ने एडीओ पंचायत की लगाई क्लास