छाया पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन

दुहाई स्थित बीबीडीआईटी में आयोजित की गई थी क्विज प्रतियोगिता


मोदीनगर (अनवर ख़ान)। गोविंदपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दुहाई स्थित बाबू बनारसी दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आयोजित साइंस लाइव मॉडल एग्जिबिशन एवं क्विज में शानदार प्रदर्शन कर विजेता विद्यार्थियों में अपना नाम दर्ज कराया। स्कूल का नाम रोशन करके लौटे विजेता विद्यार्थियों को स्कूल प्रशासन के अलावा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने पीठ थपथपा कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
        छाया पब्लिक स्कूल के एग्जीक्यूटिव वीपी प्रसिद्ध खेल साहित्य लेखक डॉ अरुण त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को बीबीडीआईटी शिक्षण संस्थान द्वारा साइंस लाइव मॉडल एग्जिबिशन एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में उनके स्कूल समेत जनपद के अनेक नामी स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। डॉ अरुण त्यागी ने बताया कि उनके स्कूल के छ:  विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न विषयों को प्रदर्शित करते हुए साइंस लाइव मॉडलों का प्रदर्शन किया था। मॉडलों की निर्णायक मंडल के अलावा संस्थान के सभी अध्यापकों ने जमकर तारीफ की। इसके अलावा विभिन्न विषयों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता में स्कूल के हर्ष राज, जोया, आयुष सिंह, मुकुल शर्मा, गौरव, मयंक प्रताप आदि विद्यार्थियों ने प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों के सापेक्ष अपनी उत्कृष्ट बौद्धिक क्षमता का परिचय देकर छाया पब्लिक स्कूल का नाम जनपद में रोशन कर दिया और‌ विजेता विद्यार्थियों में अपना नाम दर्ज कराया। प्रतियोगिता के अंत में विजेता विद्यार्थियों को संस्थान के डायरेक्टर अमूल गुप्ता द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
        बधाई देने वालों में संजीव शर्मा, शेफाली त्यागी, अतुल शर्मा, ऐश्वर्या शर्मा समेत अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थीं।