मोदीनगर (अनवर ख़ान)। विद्युत विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के मेरठ मंडल उपाध्यक्ष सत्येंद्र त्यागी के नेतृत्व में सीकरी रोड स्थित बिजलीघर पर पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। बाद में धरने पर पहुंचे अधिशासी अभियंता को धरनारत भाकियू पदाधिकारियों तथा ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2017 से पूर्व निवाड़ी वासियों के विद्युत बिल देहात की श्रेणी के अंतर्गत आते थे। तथा वर्ष 2017 के बाद विद्युत विभाग द्वारा निवाड़ी को शहरी क्षेत्र घोषित कर देने के बाद वहां आने वाले विद्युत बिल शहरी क्षेत्र की श्रेणी के अंतर्गत आने लगे। किंतु उन बिलों में 2017 से पूर्व की रकम भी जुड़कर आ रही है। जिसके चलते निवाड़ी वासियों के लाखों रुपयों के विद्युत बिल आ रहे हैं। बिल सही कराने के लिए उपभोक्ता विद्युत विभाग के चक्कर काट रहा है लेकिन उसकी कोई सुनने को तैयार नहीं है। इसके अलावा पिछले एक वर्ष से आवेदन किए जाने के बावजूद विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन नहीं देने से निवाड़ी के करीब डेढ़ दर्जन घरों में अंधेरा पसरा हुआ है। विभागीय अधिकारी उनको लगातार टरकाने में लगे हुए हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि निवाड़ी रोड बिजली घर से 11000 केवीए की एचटी लाइन मकानों के ऊपर से गुजर रही है जिससे वहां हादसा होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। ज्ञापन में सभी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण किए जाने की मांग की गई है। साथ ही समस्याओं का शीघ्र निस्तारण न किए जाने पर बड़ा आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी दी गई है। अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना द्वारा सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद सभी ग्रामीण अपने घरों को लौट गए।
ज्ञापन पर मनोज त्यागी, पिंटू, नीरज यादव, चंद्रप्रकाश, राम अवतार त्यागी, नरेश त्यागी, कुलदीप त्यागी, संदीप जीनवाल, नरेंद्र ठाकुर, राजकुमार, तैयब खान, राजेश, सोनू काकड़ा, सुधीर त्यागी, नदीम खान विकास सैनी, अनिल सैनी, नरेश त्यागी, सुशील त्यागी, सुनील सैनी, अफजाल, रविंद्र सैनी, करण सैनी आदि के हस्ताक्षर मौजूद थे।
भारतीय किसान यूनियन ने विभिन्न विद्युत समस्याओं को लेकर विद्युत कार्यालय पर दिया एक दिवसीय धरना