बाइक सवार युवकों ने पत्रकार पिता पुत्र के साथ की मारपीट, सोने की चेन छीन कर हमलावर युवक  फरार

सूचना दिए जाने के बाद पोने घंटे तक भी नहीं पहुंची पुलिस


मोदीनगर (योगेश गौड़ )।  बाइक सवार तीन युवकों ने नगर के वरिष्ठ पत्रकार और उनके पत्रकार पुत्र के साथ जमकर मारपीट  की और सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। मामले की सूचना एसएसओ को दिए जाने के बावजूद पुलिस घटनास्थल पर पौने घंटे तक भी नहीं पहुंची। जबकि साहब नगर पुलिस चौकी से घटनास्थल मात्र बमुश्किल एक किलोमीटर की दूरी पर है।
         हरमुख पुरी निवासी वरिष्ठ पत्रकार अनिल मित्तल गत रविवार को अपने पत्रकार पुत्र सौरभ मित्तल के साथ कार द्वारा गाजियाबाद से लौट रहे थे। जैसे ही वे सीकरी रोड के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे पीछे से आए बाइक सवार तीन युवकों ने बाइक उनकी कार के सामने लगाकर कार को रुकवा लिया और उनके साथ गाली गलौज करने लगे। अनिल मित्तल तथा सौरभ मित्तल ने जब इसका विरोध किया तो तीनों युवकों ने फोन करके अपने अन्य चार साथियों को भी वहां बुला लिया। सभी युवक मिलकर अनिल मित्तल तथा सौरव मित्तल पर टूट पड़े। और दोनों पिता पुत्रों की लात घुसा से जमकर पिटाई की। मारपीट के दौरान ही किसी हमलावर युवक ने सौरभ मित्तल के गले में पड़ी करीब ढाई तोले की सोने की चैन खींच ली और सभी हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। अनिल मित्तल ने बताया कि अचानक घटना से हतप्रभ उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र यादव को फोन पर मामले की जानकारी दी। पुलिस अभी तुम्हारे पास पहुंचती है यह कहते हुए प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र यादव ने फोन काट दिया। किंतु पुलिस करीब पौने घंटे तक भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची। जिसके बाद उन्होंने एसपीआरए तथा एसएसपी को फोन करके अपने साथ होने वाली घटना की जानकारी दी।