मोदीनगर (अनवर ख़ान)। महिलाओं के प्रति बढ़ते हुए अपराधों के मद्देनजर बेटियों के लिए शिक्षा सुरक्षा तथा चिकित्सा गारंटी कानून निर्माण की मांग कर रही संस्था बेटी सुरक्षा दल आगामी 16 नवंबर को सेवा का महायज्ञ 2019 के तहत गोल चक्कर रामा रोड निकट मोतीनगर दिल्ली में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन करने जा रहा है।
उक्त जानकारी संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बबीता शर्मा तथा केंद्रीय संयोजक डॉ एस के शर्मा ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि इस मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में नव दृष्टि एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी तथा दिल्ली की कर्मपुरा क्षेत्र के वार्ड संख्या 99 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का प्रमुख सहयोग रहेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 16 नवंबर को आयोजित यह मेगा हेल्थ चेकअप कैंप दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञ मरीजों की निशुल्क जांच कर उनको परामर्श देंगे। चेकअप कैंप में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, हाइट एवं वेट, बीएमआई, कोलेस्ट्रॉल तथा आंखों की निशुल्क जांच की जाएगी। तथा कैंप में महिलाओं को सेनेटरी पैड के अलावा दवाइयां, मेडिकल किट, कंबल तथा बच्चों के खिलौनों आदि का वितरण भी पूर्णतया निशुल्क किया जाएगा।
डॉ एस के शर्मा ने बताया कि इस मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में अनेक प्रसिद्ध संस्थाओं लाइफ लाइन इंश्योरेंस एक्सपर्ट, स्टोनैक्स मेडिसेवा, आशीर्वाद स्कूल, सेंट फ्रोबैल स्कूल, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, लायंस क्लब दिल्ली नॉर्थ एक्सटेंशन, सहयोग, देव यश प्रोजेक्ट्स तथा भगत अस्पताल आदि का भी प्रमुखता से योगदान रहेगा।
अनेक संस्थाओं के साथ मिलकर बेटी सुरक्षा दल द्वारा दिल्ली में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन आगामी 16 नवंबर को