मोदीनगर (योगेश गौड )। स्थानीय अंबर सिनेमा के प्रांगण में सामाजिक संस्था उत्थान फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय दिवाली उत्सव का रविवार को समापन किया गया। मेले में लगाई गई दुकानों से लोगों ने अंतिम दिन जमकर खरीदारी की। गौरतलब है कि उत्थान फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग एवं निम्न आय वर्ग को प्रोत्साहन देने हेतु दो दिवसीय दीवाली उत्सव का आयोजन अंबर सिनेमा के प्रांगण में किया गया था। शनिवार व रविवार को आयोजित उत्सव में निम्न आय वर्ग के लोगों द्वारा आकर्षण हस्त निर्मित वस्तुएं मिट्टी के दीए मिट्टी की मूर्तियां हथकरघा की वस्तुएं, राजस्थान की पारंपरिक वस्त्रुये, खाने पीने के सामान के अलावा हैंडीक्राफ्ट ,लेडीस सूट्स,स्टाल लगाए गए , कढ़ी चावल राजमा चावल के स्टाल लगाये। सस्था के अध्यक्ष राहुल जैन ने बताया कि लोगों की जरूरत को ध्यान में रख कर स्टाल लगाए गए थे। जिस पर बाजार कीमत से काफी कम कीमत पर सामान उपलब्ध कराए गए थे भारतीय संस्कृति एवं मिट्टी से बने दिए व अन्य सामान बनाने के लिए मेले में चौक का प्रबंध किया गया जिस पर छोटे-छोटे बच्चों ने कुम्हार के चकले पर दीये बनाने भी सीखें। उत्सव में संस्था के सुनील भार्गव ,वर्षा गुप्ता, राजेश अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह सचदेवा, राशि कोटियाल, डीके अग्रवाल, सुनीता शर्मा, सीमा अग्रवाल,सौम्या जैन आदि का सहयोग रहा।
उत्थान फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय दिवाली उत्सव का समापन