पत्रकारों की सुरक्षा एवं अन्य हितों पर की चर्चा
मोदीनगर (योगेश गौड़)। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा तहसील मोदीनगर इकाई से जुड़े पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को नवनियुक्त उपजिलाधिकारी मोदीनगर सौम्या पांडे से एक शिष्टाचार भेंट की। उप जिलाधिकारी से मुलाकात करने पहुंचे यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, तहसील मोदीनगर अध्यक्ष योगेश गौड़, उपाध्यक्ष अनवर खान, महामंत्री सतीश अग्रवाल, मंत्री सुनील शर्मा तथा मीडिया प्रभारी हरेंद्र शर्मा ने उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे को पुष्प गुच्छ देकर मोदीनगर नियुक्ति होने पर उनका स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी। उपजा के पदाधिकारियोंं ने इस मौके पर उप जिलाधिकारी से पत्रकारों की सुरक्षा एवं हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी की। उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे ने पत्रकारों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।