नगर(योगेश गौड़)। भोजपुर ब्लॉक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन स्वच्छता ही सेवाके रूप में मनाया गया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पालीथीन मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने हेतु संकल्प लिया गया विकास खण्ड मुख्यालय भोजपुर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख कृष्ण वीर चौधरी ने की। ब्लाक प्रमुख कृष्ण वीर चौधरी ने कहा कि 2 अक्टूबर का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है कि आज के दिन दो दो महापुरुषों ने जन्म लिया था जिन्होंने इस देश को अहिंसा और स्वच्छता का पाठ पढ़ा कर आजादी की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंसार स्वच्छता का पाठ पढ़ाया वही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर इस देश के निर्माण में जवान और किसान की महत्वता बताते हुए जवान और किसान को देश की सुरक्षा एवं उन्नति का आधार बताया ब्लाक भोजपुर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित अधिकारियों में फैसल आलम बीडीओ, अविनाश गुप्ता ब्लॉक आंकिक,राजेंद्र शर्मा एडीओ पंचायत, आरती राठी बाल विकास परियोजना अधिकारी, अतुल कुमार प्रभारी समाज कल्याण, के साथ साथ मोदी नगर व आसपास क्षेत्र के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण, एडीओ, ग्राम सचिव गण, स्वच्छता अभियान मे लगे ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता रहे।
स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाया महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस