मोदी नगर (योगेश गौड़)। समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष पप्पन शर्मा ने नवनियुक्त उप जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर चार बिंदुओं के निस्तारण की मांग की। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष पप्पन शर्मा की अगुवाई में नगर के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता तहसील पहुंचे और एक शिकायती पत्र सौंपकर नगर की कुछ समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण की मांग की। पप्पन शर्मा द्वारा उप जिलाधिकारी मोदीनगर सौम्या पांडे को सौपे गए शिकायती पत्र में क्षेत्र के गन्ना किसानों के जल्द से जल्द भुगतान कराए जाने, नगर कोतवाली में मोदी शुगर मिल के तीन अधिकारियों के खिलाफ दर्ज एफ आई आर में नामजद आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किए जाने के साथ हाईवे पर जल निगम द्वारा बिछाई जा रही सीवरेज लाइन के लिए खोदे गए गड्ढों को न भरे जाने के चलते हो रही दुर्घटनाओं तथा नगर वासियों को आधार कार्ड बनवाने में आ रही परेशानियों के मद्देनजर शहर में आधार कार्ड बनवाने हेतु सेंटर खोले जाने की मांग की गई। इस मौके पर मौजूद सपाइयों में रमेश प्रजापति, गजेंद्र मलिक, केएल जाटव बंटी शर्मा, विनय प्रताप वशिष्ठ , बाबू गौतम मनीष गर्ग आदि मौजूद रहे।
सपा नगर अध्यक्ष ने की उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर चार बिंदुओं के निस्तारण किए जाने की मांग