मोदीनगर (अनवर ख़ान)। मंगलवार को तहसील प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राम अवतार त्यागी तथा संचालन वेदपाल मुखिया ने किया। बैठक में किसान हित से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक के बाद भाकियू के सभी पदाधिकारी एकत्र होकर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे तथा वहां एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए एसडीएम से मांग की कि गन्ना मिल का पेराई सत्र 2019-20 को शीघ्र शुरू किया जाए ताकि किसानों के गेहूं की बुवाई समय से हो सके। इससे पहले कि गांव में कोई हादसा हो बिजली के जर्जर तार तुरंत बदले जाएं व हाईटेंशन लाइनों की गार्डिंग की जाए तथा नलकूप के नए कनेक्शनों के बिलों की त्रुटियां तुरंत ठीक की जाए। इसके अलावा विभागीय त्रुटियों के चलते क्षेत्र के अनेक किसानों को प्रधानमंत्री योजना के तहत मिलने वाले 6000 रुपए का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उस त्रुटि को शीघ्र अति शीघ्र ठीक किया जाए ताकि किसानों को प्रधानमंत्री योजना का लाभ मिल सके।
इस मौके पर लीलापत त्यागी, श्यामवीर सिंह, चंद्रपाल पहलवान, रविंद्र, सुभाष, आनंद काकड़ा, कपिल काकड़ा, पवन, लालाराम, कुलदीप त्यागी, अजय, संजीव खुर्रमपुर, देवेंद्र कुमार आदि किसान मौजूद थे।
ज्ञापन सौंपकर भाकियू ने की किसानों की समस्याओं के निवारण की मांग