वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद पंत मान्यता प्राप्त पत्रकार जिला समिति के सदस्य पद पर हुए मनोनीत

क्षेत्र के तमाम पत्रकारों ने किया वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद का फूल मालाओं से भव्य अभिनंदन


मोदीनगर (अनवर ख़ान)। नगर के वरिष्ठ पत्रकार  सच्चिदानंद पंत को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार जिला समिति गाजियाबाद का सदस्य मनोनीत किया गया है। जिसके बाद एक अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के तमाम पत्रकारों ने मान्यता प्राप्त पत्रकार जिला समिति के नवमनोनीत सदस्य वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद पंत को फूल मालाओं से लादते हुए उन्हें बधाई दी।
         वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा के बस अड्डे पर स्थित कार्यालय पर अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल क्षेत्र के तमाम पत्रकारों ने मान्यता प्राप्त पत्रकार जिला समिति गाजियाबाद के नवमनोनीत सदस्य वरिष्ठ पत्रकार यूपी जर्नलिस्टस एसोसिएशन उपजा के जिला संरक्षक सच्चिदानंद पंत का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। अपने भव्य स्वागत से अभिभूत वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद पंत ने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि घटनाओं का खुलासा और घोटालो का पर्दाफाश करने में पत्रकार एक अहम भूमिका निभाता है। इसलिए पत्रकारिता हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है। यही नहीं समाचारों के संकलन के दौरान भी पत्रकारों को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी यह चुनौतियां पत्रकार के लिए जोखिम भी बन जाया करती हैं। सरकार समय समय पर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए दावे और वादे तो करती है किंतु वास्तविकता यह है कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस व्यवस्था शासन प्रशासन द्वारा नहीं की जाती है। जिसका खामियाजा कभी-कभी पत्रकार को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वे पूर्व में पत्रकारों की अनेक संस्थाओं तथा फिलहाल उपजा के साथ जुड़कर पत्रकारों के अधिकारों की आवाज को उठाते रहे हैं। और अब मान्यता प्राप्त पत्रकार जिला समिति के सदस्य मनोनीत होने पर वे शासन प्रशासन के समक्ष पत्रकारों के हितों की बात रखने का पूरा प्रयास करेंगे।
      स्वागत करने वालों में उपजा के तहसील अध्यक्ष योगेश गौड़, उपाध्यक्ष अनवर खान, महामंत्री सतीश अग्रवाल, नगर संरक्षक संतोष अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा,विनय अग्रवाल ,अनिल वशिष्ठ, अनिल गौतम, अरुण वर्मा, अयूब खान, बिजेंद्र भारती, सुधीर वशिष्ठ, शिव देव, आशीष शर्मा, राहुल शर्मा, राशू मलिक, हरेंद्र शर्मा आदि पत्रकार शामिल थे।