मोदीनगर(योगेश गौड़)।उत्थान फाउंडेशन के तत्वाधान में अक्षत आहार योजना के अंतर्गत पाँच रुपए में स्वच्छ और पौष्टिक भोजन का वितरण किया गया। रविवार को केएन मोदी कम प्लेस के सामने आयत कैंप में करीब 320 लोगों ने भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद एडवोकेट श्री अरुण राघव, श्रीमती रीना राघव और श्री देवी शरण गर्ग ने किया। मुख्य अतिथियों का स्वागत संस्था के नगर प्रभारी डॉ गुरप्रीत सिंह सचदेवा व श्रीमती सुनीता शर्मा ने माल्यार्पण कर किया साथ ही संस्था से जुड़े अनिल भार्गव, सीमा अग्रवाल, डॉ सोनिका जैन व राशि कोटियालमुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में नत्थूमल गुप्ता, एडवोकेट विपिन सिंघल और श्रीमती छमा गुप्ता विशिष्ट आतिथि के तौर पर मौजूद रहें।
अक्षत आहार कार्यक्रम के तहत भोजन वितरित करने के साथ-साथ स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत आचार, मसाले और नमकीन व मीठी मठरी आदि प्रदर्शित कर बिक्री भी की गयी।
कार्यक्रम में अध्यक्ष सी ए राहुल जैन, माला भार्गव, सुनीत जैन, अनुराग तिवारी, पंकज कोटियाल आदि ने सहयोग किया।
उत्थान फाउंडेशन ने किया अक्षत आहार व स्वरोजगार योजना का आयोजन