मोदीनगर। (योगेश गौड़) समाजसेवी एवं जय राधे कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप शर्मा ने मंगलवार को बेटी सुरक्षा दल की सदस्यता ग्रहण की। संदीप शर्मा को दल की सदस्यता दल के मुख्य कार्यलय पर बेटी सुरक्षा दल के केंद्रीय संयोजक डॉ एस के शर्मा ने मनोनयन पत्र सौंप कर प्रदान की। डॉ एस के शर्मा ने बताया कि संदीप शर्मा को बेटी सुरक्षा दल का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। डॉ शर्मा ने
आशा व्यक्त कि की संदीप शर्मा सम्पूर्ण भारत मे बेटी सुरक्षा दल को मजबूती देने का कार्य करेंगे।
इस मौके पर डॉ जमील खान केन्द्रीय सचिव, बबिता शर्मा केन्द्रीय संयोजक जुबेर त्यागी, सुनील वशिष्ठ, संजय सिंह, अकील सेफी, कमल शर्मा, राहुल तोमर आदि मौजूद रहे।