गाजियाबाद (योगेश गौड़) प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन (पी.सी.एमए) के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष पद काचुनाव एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। जिला अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में डॉ संजय सिंह जी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डॉ अरशद जमाल सिद्दीकी को 25 बोट से हराकर जीत दर्ज की। पीसीएम में के जिला अध्यक्ष पद के लिए कुल 76 बोट पड़े पढ़े थे।
चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सरवन शर्मा ने डॉ संजय सिंह विजयी घोषित किये गएजैसे ही जिला अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा निर्वाचन समिति ने की वैसे ही डॉ संजय सिंह के समर्थकों में खुशी कीलहर दौड़ गई संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्रवण शर्मा ने तथा डॉक्टर संजय सिंह के समर्थकों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया तथा मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया ।
जीत दर्ज करने के बाद नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने सभी वोटर चिकित्सकों का धन्यवाद अदा किया ।
निर्वाचन अधिकारियो मेडॉ एस के शर्मा,डॉ जमील खान,डॉ आर के शर्मा,डॉ सुनील वशिष्ठ रहे,इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया में शामिल रहे चिकित्सकों में मुख्य रूप सेडॉ जुबेर त्यागी, डॉ अनिल कोरी, डॉ राजाराम, डॉ ओम प्रकाश, डॉ राजू, डॉ रहमान, डॉ इमरान, डॉ मंडल, डॉ मंतोष, डॉ मनोज, डॉ राजकुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ जुल्फिकार, डॉ सलीम,डॉ एस.के चौधरी, डॉ सुमन, डॉ समीर, डॉ एम बंगाली, डॉ रतन, डॉ विनय, डॉ तोमर, डॉ आर के वर्मा, डॉ तारा सिंह तथा संस्था के जिला मीडिया प्रभारी डॉक्टर अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।