मोदीनगर(योगेश गौड)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69 वा जन्मदिन पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया इसी कड़ी में नगर के विभिन्न स्थानों पर भाजपाइयों एवं संस्था कई संस्थाओं ने भी अपने अपने तरीके से प्रधानमंत्री को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था पहल एक प्रयास तथा स्वाभिमान ट्रस्ट ने सामूहिक रूप से नगर के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया। सुबह संस्था के सदस्य मोदीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां एक बड़ का पेड़ लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित किया। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था के सदस्यों ने मोदीनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर भी एक पौधा रोपा जिसमें भूपेंद्र पुरी स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विष्णु वर्मा ,दिनेश वर्मा ,मनोज जैन ,लाभेंद्र कौशिक , गौरव चौहान,महिपाल पास्टर, सुभाष चौधरी, प्रवीण इत्यादि मौजूद रहे।
पौधारोपण कर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस