मोदीनगर (अनवर ख़ान)। सरकारी विभागों में तैनात अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर काम के प्रति उदासीन रवैया बरतने के आरोप तो अक्सर लगते ही रहते हैं। जबकि अपने कर्तव्यों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक तथा निष्ठा से करने वाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की पीठ थपथपाने वाले हाथ नज़र ही नहीं आते। ऐसे ही कर्मठ पांच सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों का चयन कर लॉयनैस क्लब मोदीनगर टाऊनशीप द्वारा आज उनको सम्मानित किया गया।
लॉयनेस क्लब मोदीनगर टाउनशिप की अध्यक्षा वर्षा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय तुलसीराम माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में संस्था द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान संस्था की पदाधिकारियों द्वारा सरकारी विभाग में तैनात उन पांच अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जो विभाग में तैनात होकर अपने विभागीय कार्यों को जनसेवा मानकर पूरी निष्ठा से अंजाम देकर आमजन के मन मस्तिष्क में सरकारी विभागों के प्रति पैदा हुए दुराग्रह को दूर कर उसके स्थान पर सम्मान को प्रतिस्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। वर्षा गुप्ता ने बताया कि चयनित सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों गांव सौंदा के पोस्टमास्टर अमित कुमार, मोदीनगर रेलवे स्टेशन सुपरिंटेंडेंट ओमेंद्र सिंह, मोदीनगर रेलवे स्टेशन के पॉइंट मैन पुष्कर सिंह बिष्ट, मोदीनगर टेलीफोन एक्सचेंज में तैनात फोन मैकेनिक विनोद तिवारी तथा महेश मार्ग स्थित विद्युत सब स्टेशन में तैनात लाइनमैन गजेंद्र सिंह को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। तथा क्लब की ओर से सभी को मिष्ठान तथा उपहार आदि भेंट किया गया। सम्मानित किए जाने पर सभी सरकारी अधिकारियों ने क्लब का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सीनियर व मल्टीपल सैकेट्री लॉयनेस मनजीत चौधर, जोन चेयरपर्सन लॉयनेस अलका माहेश्वरी, सीनियर लॉयनेस रजनी अोहरी, सीनियर लॉयनेस सन्तोष ढींगरा, सचिव लॉयनेस रीतू अरोड़ा, कोषाध्यक्ष लॉयनेस गीता जय भूटानी तथा भूदेव अरोड़ा आदि मौजूद थे।
कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने वाले सरकारी अधिकारियों को लॉयनेस क्लब द्वारा किया गया सम्मानित