मोदीनगर(ज्योति सिंह)। जन सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित की जा रही जनता की रसोई के अंतर्गत सोमवार को सिखेड़ा रोड पर ₹5 में शुद्ध शाकाहारी भोजन का वितरण किया गया संस्था के अध्यक्ष ईश्वर चंद ने बताया कि उनकी संस्था। का उद्देश्य प्रतिदिन 125 लोगों को ₹5 में शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराने का है उन्होंने बताया कि पिछले कई माह से उनकी संस्था जनता की रसोई के तहत मोदीनगर के विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर ₹5 में भोजन वितरण करने का कार्य कर रही है ईश्वरचंद के अनुसार उनके द्वारा किए जा रहे इस कार्य के लिए उन्हें शहर वासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। ईश्वर चंद ने अपील की कि गरीब लोगों को ₹5 में भोजन वहीं या कराने के लिए शहर के समाजसेवी ज्यादा से ज्यादा संख्या में आ गया है और उनकी संस्था के द्वारा किए जा रहे इस कार्य में अपना हाथ बताएं सोमवार को आयोजित कैंप में उनकी संस्था के उपाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम, सचिव अंशुमन शर्मा, सचिव सन्नी कुमार,मनवीर सिंह, राजकुमार, सुरेंद्र अधारा आदि मौजूद रहे।
जनता की रसोई में 125 लोगों को वितरित किया 5 रुपए में शुद्ध शाकाहारी भोजन