मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी ने पुलिस एवं कॉलेज प्रशासन को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मोदीनगर (अनवर ख़ान)। मामूली झगड़े के बाद गुस्साए एक युवक ने एमएम डिग्री कॉलेज में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक छात्र समेत दो युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। कॉलेज परिसर में फायरिंग होने से कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। कॉलेज के छात्रों ने दोनों घायल छात्रों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक छात्र की हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों द्वारा उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। उधर फायरिंग करने वाला युवक मौका पाकर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एमएम डिग्री कॉलेज के कुछ छात्रों का एक बाहरी युवक सागर निवासी गांव जलालपुर ढींढार मुरादनगर से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। सागर उस समय तो वहां से चला गया किंतु थोड़ी ही देर बाद लौट कर आया और कॉलेज परिसर में घुसकर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सागर द्वारा की गई फायरिंग से बीए तृतीय वर्ष का छात्र सुमित निवासी चुना भट्टी पेट में तथा गांव चुड़ियाला निवासी युवक निखिल हाथ में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर कॉलेज में हड़कंप मच गया। इसी दौरान सागर वहां से फरार होने में कामयाब हो गया। कॉलेज के छात्रों द्वारा आनन-फानन में दोनों घायल सुमित और निखिल को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां सुमित की हालत अधिक खराब होने के चलते चिकित्सकों ने उसे उच्च उपचार हेतु मेरठ के लिए रैफर कर दिया जबकि निखिल स्थानीय अस्पताल में ही उपचाराधीन है।थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा मामले की सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के कई खोखे बरामद करते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि हालांकि इस मामले में अभी तक भी कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।
उधर कॉलेज में गोलीबारी होने की सूचना मिलने पर संपूर्ण समाधान दिवस में आए डीएम अजयशंकर पांडे तथा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह बिना एक पल गंवाए कॉलेज में पहुंच गए। जहां उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद एसएचओ संजीव कुमार शर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तथा बाहरी युवकों के कॉलेज के भीतर प्रवेश करने को प्रतिबंधित किए जाने के निर्देश भी कॉलेज प्रशासन को दिए।