प्रशस्ति पत्र वह प्रतीक चिन्ह देकर बढ़ाया बेटियों का उत्साह
मोदीनगर(योगेश गौड़)।अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर बेटी सुरक्षा दल के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्था द्वारानगर की 101मेधावीछात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बेटी सुरक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष बबीता शर्मा एवं शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ सुधा सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष बबिता शर्मा ने उपस्थित अतिथियों अभिभावकों एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा गारंटी व कानून की ताकि बेटियां को भयमुक्त समाज व जिससे उन्हें पढ़ने और आगे बढ़ने का मौका मिल सके। बेटी सुरक्षा दल के केंद्रिय संयोजक डॉ एस के शर्मा ने मंच संचालन करते हुए कहा कि बेटियो को कोख में ही बेटियों को कोख में ही मार डालने वाले लोगो को सोचना चाहिए कि जब बेटी ही नही होगी तो यहसमाज कैसे आगे बढ़ेगा। विशिष्ट अतिथि नीरज भटनागर डिविजनल वार्डन नागरिक सुरक्षा विभाग ने बेटी सुरक्षा दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहां की बेटियों को सुरक्षा व्यवस्था को मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार को ठोस और सख्त कदम उठाने होंगे। अति विशिष्ट अतिथि समाजसेवी व पत्रकार जितेंद्र बच्चन ने कहा कि बेटी सुरक्षा दल द्वारा किया जा रहा हर कदम बेटियो के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगा उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी इस अभियान का हिस्सा है। बेटी सुरक्षा दल की राष्ट्रीय महासचिव डॉ कमलेश भारद्वाज ने कहा कि देश में बेटियों के प्रति रूढ़िवादी प्रथा को समाप्त करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करना होगा।
बेटी सुरक्षा दल की कार्यकारिणी सदस्य डॉ पिंकी चौधरी ने कहा कि अगर देश व समाज बचाना है तो बेटी बचाओ और उन्हें उच्च शिक्षा दिलाओ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉक्टर सुधा सिंह ने कहा कि एक बेटी तीन घरों में उजाला करती है बशर्ते वह शिक्षित और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो, उन्होंने कहा कि हम सभी अभिभावकों को बेटियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करने पर बल देना होगा कयोकि जब पड़ेगी बेटियां तभी आगे बढ़ेंगी बेटियां।
इस मौके पर अन्यजिलों से आए 100 से अधिक लोगो ने बेटी सुरक्षा दल की सदस्यता ग्रहण की इसके अलावा 54 नये पदाधिकारी भी नियुक्त किये गए।
दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष बबीता शर्मा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को प्रतीक चिन्ह वे शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर गाजियाबाद से आई डांस टीम के लीडर व अध्यक्ष फिरोज व उनके स्टूडेंट्स द्वारा बेटियो परप्रस्तुत किए गए लघु नाटक ने उपस्थित सभी अतिथियों अभिभावकों व छात्राओं का मन मोह लिया।
इस मौके पर बेटी सुरक्षा दल ने नगर व गाजियाबाद के उपस्थित सभी सम्मानित पत्रकारों को शॉल ओर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे अतिथियों में
डॉ एस के शर्मा केन्द्रीय संयोजक डॉ राजाराम वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुसुमलता पिंकी चौधरी ,बबिता, मंजू शर्मा, डॉ जे ए खान ,डॉ अनिल डॉ जुबेर त्यागी डॉ संजय सिंह,डॉ सुनील डॉ राजू खान डॉ रहमान, हेमलता,डॉ आर के शर्मा संदीप शर्मा ,प्रमोद, प्रवीण, बी के शर्मा ,कमल,अकील ,ओमप्रकाश, शाहबाज अली ,दिलशाद सेफी,तुषार ठाकुर, सभासद सुनील चान्दी, अनिल कुमार ने हिमांशी शर्मा हिमांनी,ललिता,नेहा,शहनाज,निशि,दीपा, दिशा, प्रिया, गुंजन स्टूडेंट्स बेटियों को 99.9℅ मार्क लाने वाली बेटियो का विशेष सम्मान किया गया।