अवैध शराब के 710 पव्वे व दो स्कूटी सहित शराब तस्कर गिरफ्तार 

आला अधिकारियों के दिशा निर्देश पर चलाया गया था सघन चेकिंग अभियान 
मोदीनगर(योगेश गौड)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर  चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस के हत्थे एक अवैध शराब की तस्करी कर बेचने वाला युवक चढ़ा है।


शुक्रवार को कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी के पी मिश्रा वह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात पुलिस द्वारा चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक शराब तस्कर मनोज पुत्र राजकुमार निवासी शिव विहार धोबी घाट थाना मोदीनगर को हिरासत में लिया गया था पुलिस को उसकी स्कूटी से अरुणाचल मार का नामक शराब के कुछ हुए  बरामद हुए जिसके बाद पुलिस ने  मनोज से सख्ती से पूछताछ की और उसके घर पर छापामारी की  करते हुए  वहां से अरुणाचल प्रदेश मार्को शराब क्रेजी रोमियो के 710 अवैध हुए बरामद  के  इसके अलावा  पुलिस ने  शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली  उसकी  दोनों स्कूटी भी कब्जे में ले ली है।