68वीँ उत्तर प्रदेश पुलिस वॉलीबाल प्रतियोगिता मे मेरठ जोन ने बरेली जोन को हराकर लगातार तीसरी बार फहराया जीत का परचम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद ने थपथपाई टीम की पीठ


गाजियाबाद(योगेश गौड़)। अलीगढ़ में आयोजित 68 वी उत्तर प्रदेश पुलिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मेरठ जोन की टीम ने लगातार तीसरी बार प्रतियोगिता जीत मेरठ जोन का नाम रोशन किया है। बता दें कि 68 वी उत्तर प्रदेश पुलिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 38वी वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में दिनांक 18 सितंबर से 21सितंबर तक आयोजित की गई थी। मेरठ जोन व बरेली जोन के बीच खेले गए फ़ाइनल मुकाबले में मेरठ जोन वालीबॉल टीम ने बरेली जोन टीम को 3-0, से हराकर लगातार तीसरी बार विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।टीम के कोच रविंदर सिंह एवं कुलदीप बालियान तथा टीम में शामिल खिलाड़ियों में उoनिoगौरव तोमर, उपेंद्र राणा (कप्तान), विनीत कुमार, विनीत मलिक, सुनील कुमार, अमरकांत, मनवीर, कुलदीप कुमार, विजय कुमार, नवीन कुमार, मनीष मलिक तथा श्रवण कुमार रहे। प्रतियोगिता में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के बाद गाजियाबाद पहुंची  मेरठ जोन की टीम  के सभी खिलाड़ियो व कोच को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद सुधीर कुमार सिंह ने सम्मानित किया ओर टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए सभी खिलाड़ियों की पीठ थपथपाई।