ग़ाज़ियाबाद। (योगेश गौड़)प्रख्यात अदाकारा रेशमा खान ने बेटी सुरक्षा दल की सदस्य्ता ग्रहण की। संस्था के ग़ाज़ियाबाद स्थित मुख्य कार्यलय पर देश की एक होनहार बेटी फ़ेमस इंटरनेशनल फ़िल्म, प्रोग्राम एवं एंकर की भूमिकाओं में नजर आने वाली रेशम खान का आज मंगलवार को बेटी सुरक्षा दल के केंद्रीय संयोजक डॉ एस के शर्मा ने बेटी सुरक्षा दल में स्वागत करते हुए सदस्यता पत्र सौंपा। डॉ एस के शर्मा ने बताया रेशमा खान देश विदेश में सम्मानित हो चुकी है तथा रेशमा खान को कई अंतरराष्ट्रीय व नेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है ।
डॉ शर्मा ने आशा व्यक्त की कि रेशमा खान देश की बेटियों की प्रेरणा बनेगी साथ ही बेटी सुरक्षा दल को मजबूती देने का कार्य करेंगी।
इस मौके नगरपालिका मोदीनगर की पुर्व सभासद बबिता शर्मा, जुबेर त्यागी,संजय सिंह,राजाराम आर्य,बी के शर्मा,अकील सेफी, शान आदि मौजूद रहे।