ग़ाज़ियाबाद (योगेश गौड़)। पीसीएमए की कोर कमेटी की एक बैठक वर्ल्ड स्कवायर मॉल में आहुत की गई जिसमें
पीसीएमए की कोर कमेटी ने बेटी सुरक्षा दल को सर्वसम्मति से मंजूरी दी। दल के संयोजक एवं पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्रवण शर्मा ने बताया कि बहुत जल्द पीसीएमए अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना देगी। बैठक में डॉ शर्मा ने बताया कि जिला अध्यक्ष डॉ आसिफ सैफी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ मोबिन, शहीद नगर अध्यक्ष डॉ अयूब अली, प्रदेश सचिव डॉ शहजाद पाशा व डॉ फिरोज को पद व सदस्यता मुक्त किया गया है। डॉ शर्मा के अनुसार जिला अध्यक्ष का चुनाव आगामी 10 सितेम्बर को MD स्कूल सिहानी गाजियाबाद में सम्पन्न कराया जाएगा। बैठक में पीसीएमए की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बबिता शर्मा को बेटी सुरक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनित करने का भी प्रस्ताव रखा गया जो सर्वसम्मति से करतल ध्वनि के साथ पारित कर दिया गया। बैठक में सभी 67 कोर कमेटी के सदस्य शामिल रहे।
बैठक की अध्यक्षता डॉ एस के शर्मा ने की तथा संचालन डॉ सुनील वशिष्ठ जी ने किया ।
पीसीएमए अपनी मांगों को लेकर देगा जिला मुख्यालय पर धरना