जयंत चौधरी ने स्व इंद्रपाल सिंह व स्व अनमोल को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी ने रविवार को गांव बेगमाबाद पहुंचकर रालोद नेता सहन्सर पाल सिंह के युवा पुत्र अनमोल की असमय हुई मृत्यु पर शोक प्रकट किया तथा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही जयंत चौधरी ने गांव शेरपुर पहुंचकर रालोद नेता स्व इंद्रपाल सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


        गौरतलब है कि गांव बेगमाबाद निवासी सहन्सर पाल के युवा पुत्र अनमोल की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। इसके अलावा गत 24 जुलाई को निकटवर्ती गांव शेरपुर निवासी रालोद नेता चौधरी इंद्रपाल सिंह का भी लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। इन्हीं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव जयंत चौधरी रविवार को गांव बेगमाबाद पहुचे और मृतक अनमोल के शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद जयंत चौधरी शेरपुर गांव पहुंचे और दिवंगत चौधरी इंद्रपाल सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही शोक संतप्त परिवार को सांत्वना भी दी।
      श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, रणवीर दहिया, संजीत नेहरा, दीपक राठी, कपिल चौधरी, अमरजीत सिंह बिड्डी, राहुल चौधरी आदि रालोद नेता शामिल थे