मोदीनगर (अनवर ख़ान)। अपनी उच्च एवं विशेष शिक्षण प्रणाली से विद्यार्थियों के भीतर शिक्षा के समावेश के साथ-साथ उनकी प्रतिभाओं को भी निखारने के लिए प्रख्यात ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में राधा कृष्ण का रूप धरे हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी भाव भंगिमाओं से सभी आगंतुकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन प्रमोद गोयल तथा स्कूल के निदेशक विशाल गोयल तथा प्रधानाचार्या शिल्पी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसके बाद उप प्रधानाचार्या मंजीत चौधरी के निर्देशन में राधा कृष्ण के परिधानों में सजे स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने राधा किशन से संबंधित विभिन्न फिल्मी गीतों पर नृत्य कर जहां अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। तो वहीं राधा कृष्ण से संबंधित अनेक झांकियों में राधा कृष्ण बने हुए बच्चों ने अद्भुत छटा बिखेरी। कार्यक्रम के दौरान आयोजित दही हांडी प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने प्रतियोगियों ने पिरामिड बनाकर दही हांडी भी फोड़ी। दही हांडी प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को स्कूल के चेयरमैन प्रमोद गोयल द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेरणा, राशी, रश्मी, शिवानी, पूजा, नेहा आदि का सराहनीय योगदान रहा।