मोदीनगर (अनवर ख़ान)। मोदीनगर पुलिस की रात्रि गश्त की पोल उस समय खुल गई जब बीती रात्रि संतपुरा स्थित हाईवे से सटे एक मेडिकल स्टोर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित द्वारा इस बाबत एक तहरीर पुलिस को दी गई है।
पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा क्षेत्र को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पुलिस को रात्रि गश्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस रात्रि गश्त के दावे तो करती है किंतु पुलिस से बेखौफ चोर रात्रि गश्त की पोल खोल रहे हैं। मानवता पुरी कॉलोनी निवासी अशोक पुत्र किशोरी लाल संत पुरा गली नंबर 5 के बाहर हाईवे पर ही एक मेडिकल स्टोर चलाते हैं। बीती रात्रि वह रोजाना की भांति वे अपने स्टोर को बंद करके घर चले गए। रविवार सुबह अशोक ने दुकान का शटर खोलकर देखा तो दुकान का सामान अस्त-व्यस्त पाया और गल्ले से करीब 27000 रुपए की नकदी के अलावा दुकान का कुछ सामान भी गायब था। अशोक के मुताबिक चोरों ने दुकान के पास स्थित जीने का ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर इस घटना को अंजाम दिया है। अशोक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एक तहरीर पुलिस को सौंप दी है।
थाना प्रभारी संजीव कुमार शर्मा के मुताबिक पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है, शीघ्र ही चोर पुलिस की पकड़ में होंगे।