मोदीनगर। (योगेश गौड़)शहर में बच्चा चोर गैंग सक्रिय होने की फैल रही चर्चाओं से अभिभावकों में ख़ौफ़ व्याप्त है साथ ही इन चर्चाओं ने स्थानीय पुलिस की भी परेशानी बढ़ा दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों शहर में बच्चा चोर गैंग के सक्रिय होने की चर्चाएं जोरों पर हैं। बच्चा चोरों की सक्रियता की चर्चाओं ने जहां अभिभावकों के मन मे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर ख़ौफ़ और चिंता पैदा कर दी है वहीं स्थानीय पुलिस की परेशानियों में भी इज़ाफ़ा कर दिया है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को नगर की कालोनियों से बच्चा चोरी किये जाने व चोरी करने की कोशिश नाकाम होने की चर्चाएं जोरों पर रही। सूत्र बताते हैं कि बच्चा चोरी होने की चर्चाओं ने गत सप्ताह से जोर पकड़ा है। सबसे पहले शानिवार को गोविन्दपुरी की डबल स्टोरी कालोनी से बच्चा चोरी होने की चर्चा शुरू हुई थी इसके बाद राज चौपला से बच्चा उठाए जाने का मामला प्रकाश में आया था। लेकिन मंगलवार को नगर के कई मौहल्लों से बच्चा उठाने और उठाने की नाकाम कोशिश की खबरों ने अभिभावकों को बेहद ख़ौफ़ज़दा तथा पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया। मंगलवार को अचानक कई मौहल्लों भूपेन्द्र पुरी, सिखेड़ा रोड, जगतपुरी व महेंद्रपूरी से बच्चा उठाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस इधर से उधर दौड़ती रही। साथ ही अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर आशंकित अभिभावकों ने स्कूल टाईम में स्कूल संचालकों से मिलकर बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। शहर के विभिन्न मौहल्लों में बच्चा उठाए जाने की चर्चाओं में अचानक आई तेजी के मामलोँ में कोतवाल संजीव शर्मा का कहना है कि नगर के कई हिस्सों से बच्चा उठाने की सूचना मिली थी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई थी लेकिन ऐसा कोई मामला सामने नही आया है। कोतवाल संजीव शर्मा ने इन चर्चाओं को कोरी अफ़वाह बताते हुए इन पर ध्यान न देने की शहरवासियों से अपील की है।
बच्चा चोर गैंग की चर्चाओं से अभिभावकों में ख़ौफ़, पुलिस परेशान