गाज़ियाबाद। पूर्व वित्त मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए सारस्वत ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों द्वारा महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया गया। ज्ञात हो कि पूर्व वित्त मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं। और बीमारी के चलते वे नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती हैं जहां चिकित्सा विशेषज्ञ उनका उपचार कर रहे हैं। अरुण जेटली की बीमारी से चिंतित देश भर में उनके प्रशंसक और समर्थक उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में पूजा पाठ तथा हवन आदि कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजनगर एक्सटेंशन स्थित रिवर हाइट्स अपार्टमेंट के परिसर में सारस्वत ब्राह्मण समाज के संरक्षक शिव कुमार सारस्वत के मार्गदर्शन तथा गिरीश सारस्वत की अध्यक्षता में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया गया तथा उनके दीर्घायु होने के लिए प्रार्थना भी की गई।
मंत्रोच्चार में भाग लेने वालो में संस्था के प्रवक्ता दीपक सारस्वत, महासचिव ज्ञानचंद सारस्वत, निर्वाचन अधिकारी ताराचंद सारस्वत, संगठन सचिव पवन सारस्वत, दीपक सारस्वत, सांस्कृतिक सचिव चंद्रभान सारस्वत, सचिव प्रमोद सारस्वत, प्रचार सचिव योगेंद्र सारस्वत, सदस्य एम सी शर्मा आदि शामिल थे।
अरुण जेटली के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए किया महामृत्युंजय मंत्र का जाप